Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले में नदी घाटों, तालाब व डैम पर तैनाती के लिए एनडीआरएफ की एक टीम शहर पहुंच गयी है. टीम में चार अधिकारी समेत 30-35 जवानों शामिल हैं. टीम को सिदगोड़ा टाउन हॉल भवन में ठहराया (कैंप कराया गया) गया है, जो आपातकालीन स्थिति से निपटने का काम करेगी. यह जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला आपदा प्रबंधक सह अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को अलर्ट मोड पर रखा है. एनडीआरएफ टीम के अलावा स्थानीय मछुआरों के साथ भीड़-भाड़ वाले नदी-तालाब घाट, डेंजर जोन वाले घाट आदि पर पैनी रखी जा रही है. शहर में एनडीआरएफ टीम के आने की जानकारी सभी थाना प्रभारियों व तैनात दंडाधिकारी को दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

