Jamshedpur News :
एमजीएम थाना क्षेत्र के तुड़ियाबेड़ा रामबालक बस्ती के रहने वाले गुलशन कुमार ने नंदन पंडित, राहुल बल्ले समेत एक अन्य युवक पर घर पर आकर फायरिंग करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. गुलशन ने थाने में केस दर्ज कराया है. घटना 21 मार्च की है. मिली जानकारी के अनुसार गुलशन कुमार के भाई के साथ नंदन पंडित और अन्य का विवाद हुआ था. इस कारण से नंदन अपने साथियों के साथ गुलशन के घर पर आया और फायरिंग कर मौके से फरार हो गया. इस मामले में आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

