जमशेदपुर :
कपाली ओपी की पुलिस ने शनिवार की रात डांगोडीह में छापामारी कर देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद डांगोडीह रहमत नगर का रहने वाला है. पुलिस ने साजिद अंसारी के पास से देशी कट्टा के साथ एक जिंदा गोली भी बरामद की है. रविवार को सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार और कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने संयुक्त रूप से केस का उद्भेदन करते हुये बताया कि गिरफ्तार साजिद अंसारी के खिलाफ कपाली ओपी में चार केस दर्ज है. वह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. शनिवार की रात वह हथियार का भय दिखाकर बस्ती में लोगों को डरा धमका रहा था. वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना में पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है