12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बैठक में ग्रेड रिवीजन पर मांगे गये सुझाव

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बैठक में आगामी ग्रेड रिवीजन और 3 मार्च (टाटा साहब की जयंती) के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया

यूनियन परिसर में टाटा साहब की प्रतिमा का होगा अनावरण, कर्मचारियों के स्वेच्छा दान से होगा भव्य निर्माण

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टेल्को स्थित गोपेश्वर हॉल में रविवार को यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग हुई. इसमें आगामी ग्रेड रिवीजन व अन्य भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. बैठक का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया. यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि ग्रेड समझौता में मजदूर हित में जो भी सुझाव आयेंगे, उन पर विचार किया जायेगा. उन्होंने कमेटी मेंबरों से अनुरोध किया कि वे आगामी ग्रेड समझौते के मद्देनजर ठोस और उपयोगी सुझाव लेकर आयें. ताकि बेहतर शर्तों के साथ समझौता सुनिश्चित किया जा सके. बैठक में यूनियन के तमाम ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर उपस्थित थे. सभी ने ग्रेड रिवीजन और प्रतिमा निर्माण को लेकर अपनी सहमति प्रदान की.

3 मार्च का आयोजन होगा ऐतिहासिक :

महामंत्री आरके सिंह ने घोषणा की कि इस वर्ष 3 मार्च (टाटा साहब की जयंती) को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. प्रतिमा निर्माण के लिए कर्मचारियों ने स्वयं आगे बढ़कर स्वेच्छा से अंशदान देने का निर्णय लिया है. साथ ही प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया.

1 अप्रैल 2026 से लंबित हो जायेगा ग्रेड रिवीजन

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों का पिछला ग्रेड रिवीजन समझौता 4 साल के लिए हुआ था. यानी 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2026 तक के लिए. कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन आगामी 1 अप्रैल 2026 से लंबित हो जायेगा. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि समय पर ग्रेड रिवीजन कराने के लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन जल्द ही प्रबंधन के समक्ष समझौता के लिए पहल करेगी.

चार साल का ग्रेड रिवीजन समझौता होने की संभावना

इस बार भी जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन समझौता 4 साल के लिए होने की संभावना है. पिछली बार समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में 4 साल में17,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. इसमें 3,000 रुपये वैरिएबल पे शामिल था. बेसिक में 6,618 रुपए की वृद्धि हुई थी. वेतन वृद्धि को 4 चरणों में लागू किया गया था.

समय पर ग्रेड होने पर मिलेगा एकमुश्त 20 हजार रुपये

यदि 31 मार्च 2026 तक ग्रेड रिवीजन समझौता हो जाता है, तो जमशेदपुर प्लांट के सभी कर्मचारियों को एकमुश्त 20,000 रुपए का बोनस मिलेगा. पिछली बार वर्ष 2022 में समय पर समझौता हो जाने से जमशेदपुर प्लांट के सभी स्थायी कर्मचारियों को 20 हजार रुपए बोनस मिले थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel