हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर में धरना-प्रदर्शन 31 को
Jamshedpur News :
आदिवासी हो समाज अपनी मातृभाषा हो को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग को लेकर 31 अक्तूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना-प्रदर्शन करेगा. इस धरना-प्रदर्शन में कोल्हान क्षेत्र के करीब 5 हजार लोग दिल्ली पहुंचेंगे. इसी तरह ओडिशा से करीब 5 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है. बंगाल, असम, बिहार समेत अन्य राज्यों से भी हो समाज के लोग दलबल के साथ पहुंचेंगे. यह जानकारी ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरा बिरूली ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार 27 अक्टूबर से ही जमशेदपुर, चक्रधरपुर, भुवनेश्वर, राउरकेला, घाटशिला, खड़गपुर आदि स्टेशनों से हो समाज के युवाओं का जत्था दिल्ली के लिए कूच करना शुरू करेगा. जंतर-मंतर में 31 अक्तूबर को आदिवासी समाज के कई मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधि भी धरना-प्रदर्शन में पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

