को-ऑपरेटिव कॉलेज की शिक्षिका शुभ्रा सरकार और उसके पति ने 15 लोगों के साथ मिलकर धावा बोला
मारपीट में कई कर्मचारी चोटिल, कई आवश्क दस्तावेज को नुकसान, पांच हिरासत में
जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित ‘प्रभात खबर’ कार्यालय पर रविवार की दोपहर 3.15 बजे हमला किया गया. को-ऑपरेटिव कॉलेज की बीएड संकाय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत शुभ्रा सरकार और उसके पति एसएस पालित ने 15 से अधिक लोगों के साथ कार्यालय में दस्तक दी.
इन लोगों ने प्रभात खबर के दफ्तर में वहां मौजूद संवाददाताओं, कर्मचारियों से मारपीट, तोड़फोड़ करने के साथ ही कई आवश्यक दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया. इनके समर्थन में पहुंचे निर्मल गोप नाम के व्यक्ति ने खुद को रैफ का डिप्टी कमांडेंट बताते हुए फोर्स उतारने और गोली मार देने तक की धमकी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शुभ्रा सरकार, उसके पति एसएस पालित सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. घटनास्थल से दो वाहनों (जेएच 05 एस-8234 और जेएस 05 एम-2285) को भी जब्त किया गया है. हालांकि निर्मल गोप घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा. घटना में प्रभात खबर के पांच पत्रकार-छायाकार, गार्ड व स्टाफ घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में साकची थाने में शुभ्रा सरकार, एसएस पालित, निर्मल गोप सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
थाने से गाड़ी छोड़ने पर धरना : इस मामले में एक आरोपी निर्मल गोप की कार को पुलिस ने घटनास्थल से जब्त (जेएस 05 एम-2285) किया था, लेकिन थाना परिसर से वह कार अचानक गायब हो गयी. अधिकारियों द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने के बाद आरोपी पर कार्रवाई और कार जब्त करने की मांग को लेकर मीडियाकर्मी साकची थाना में धरने पर बैठ गये. एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस ने साकची थाना आकर पत्रकारों से बात की और कार्रवाई का भरोसा जताया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. घटना के संबंध में प्रभात खबर के स्थानीय संपादक रंजीत प्रसाद सिंह के बयान पर साकची थाना में बीएड की शिक्षिका शुभ्रा सरकार, एसएस पालित, निर्मल गोप एवं 10-15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
क्या है मामला
शुभ्रा सरकार वर्तमान में को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीएड की शिक्षिका हैं. शुक्रवार को बीएड परीक्षा के दौरान फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया था, जिसकी शिकायत शुभ्रा सरकार ने साकची थाने में की थी. प्रभात खबर ने यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. शनिवार को कुछ छात्र संगठनों और अन्य ने शुभ्रा सरकार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग प्राचार्य से की थी. प्राचार्य ने इस मामले में एक जांच कमेटी भी गठित की थी.
यह खबर भी प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की. अपने खिलाफ खबर प्रकाशित होने से गुस्साई शुभ्रा सरकार अपने पति और अन्य 15 से अधिक लोगों के साथ प्रभात खबर कार्यालय पर धावा बोल दिया. गार्ड ने उन्हें संपादक के दफ्तर में नहीं होने की सूचना दी. बावजूद इसके सभी उसके साथ मारपीट करते हुए संपादकीय विभाग में प्रवेश कर गये और वहां तोड़फोड़ मचायी.
रघुवर दास ने की घटना की निंदा
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने प्रभात खबर के जमशेदपुर कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की निंदा की है. श्री दास ने कहा कि इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए. साथ ही इसके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अखबार के दफ्तर में तोड़फोड़ व मारपीट की जितनी भी निंदा की जाये, कम है. यह चौथे स्तंभ पर प्रहार है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता.
वहीं भाजपा नेता सह जमशेदपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने भी घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना समाज को शर्मसार करती है. चौथे स्तंभ पर हमला समाज की आवाज को दबाने का प्रयास है. ऐसी कार्रवाई असामाजिक लोग ही कर सकते हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इन पर प्राथमिकी दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई की जाये.
