18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : न्यूवोको में 20% बोनस समझौता, कर्मचारियों को मिलेंगे अधिकतम 2.37 लाख रुपये

Jamshedpur News : न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों को इस साल 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. इस साल शहर में पहला 20 प्रतिशत बोनस समझौता न्यूवोको में हुआ.

इस साल शहर में पहला 20% बोनस समझौता

Jamshedpur News :

न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों को इस साल 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. इस साल शहर में पहला 20 प्रतिशत बोनस समझौता न्यूवोको में हुआ. समझौते के अनुसार, कर्मचारियों को न्यूनतम 63,111 और अधिकतम 2,37,625 तक का बोनस मिलेगा. यह राशि अगस्त महीने के वेतन के साथ सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में जमा कर दी जायेगी. पिछले साल कर्मचारियों को 17.5% बोनस मिला था, जिसमें अधिकतम राशि 1,98,494 थी.

यह है बोनस फार्मूला

फार्मूले के मुताबिक, 7 फीसदी सुरक्षा पर, 7 फीसदी उत्पादन पर और 6 प्रतिशत लाभ के आधार पर बोनस देने का प्रावधान है.

बोनस समझौता पर इन्होंने किया हस्ताक्षर

प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड हरि किशोर गरिकापति, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ( एचआर ) अर्नव वासु, जीएम (एचआर ) राजीव मिश्रा, डीजीएम (एकाउंट्स) अभिजीत मंडल, आलोक वाजपेयी एवं समीर कुमार और जेसीपी इंप्लाइज यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, वाइस प्रेसिडेंट संजीव श्रीवास्तव, महामंत्री विजय खान, सहायक सचिव सुनील शुक्ला, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, कमेटी मेंबर विजय देव, एनबी थापा, रणवीर कर्मकार ने हस्ताक्षर किया.

वर्जन…

यूनियन और प्रबंधन के आपसी संबंधों और मजदूर की मेहनत का प्रतिफल यह समझौता है. कर्मचारी पैसे का सही उपयोग करें और उसे भविष्य के लिए बचाकर रखें.

राकेश्वर पांडेय, अध्यक्ष, जेसीपी इंप्लाइज यूनियनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel