बिलासपुर मंडल में आज से 26 अगस्त तक लिया जायेगा ब्लॉक
Jamshedpur News :
बिलासपुर रेल मंडल में ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी है. 23 अगस्त से 26 अगस्त तक बिलासपुर में ब्लॉक लिया जायेगा. बिलासपुर रेल मंडल ने चार दिनों तक व अलग-अलग तिथियों में 17 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस ब्लॉक से दक्षिण पूर्व रेलवे की कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द व प्रभावित होंगी. ब्लॉक का सबसे अधिक असर चक्रधरपुर रेल मंडल की एक्सप्रेस ट्रेनों पर पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर सोनुआ-लोटापहाड़ के बीच शनिवार को 5 घंटे का टीआरटी ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान ट्रैक मरम्मत का काम किया जायेगा. इस कारण आरा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन राउरकेला में टर्मिनेट होकर चलेगी. इसके तहत टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 से 26 अगस्त, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 24 से 27 अगस्त, सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 23 अगस्त, पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 25 अगस्त, सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 24 अगस्त, हटिया-पुणे एक्सप्रेस 25 अगस्त, पुणे-हटिया एक्सप्रेस 27 अगस्त, उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 23 अगस्त, शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 24 अगस्त, गया-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस 27 अगस्त, एलटीटी मुंबई-गया एक्सप्रेस 29 अगस्त, पोरबंदर-शालीमार 27 अगस्त, शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 29 अगस्त, जसीडीह-वास्को-डि-गामा 25 अगस्त, रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 24 अगस्त, एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस 23, 25 व 26 अगस्त, शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस 25, 27 व 28 अगस्त को रद्द रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

