ठेकेदार ने मृतक की पत्नी को साढ़े लाख मुआवजा व नौकरी देने का दिया आश्वासन
Advertisement
मानगो में 5वीं मंिजल से िगरा मजदूर, मौत
ठेकेदार ने मृतक की पत्नी को साढ़े लाख मुआवजा व नौकरी देने का दिया आश्वासन जमशेदपुर : करीम सिटी काॅलेज के मानगो कैंपस में पांचवीं मंजिल से गिरकर मजदूर रमेश सिंह (28) की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है. मृतक मानगो के दाइगुट्टू डिपासाई का रहने वाला था. पुलिस ने […]
जमशेदपुर : करीम सिटी काॅलेज के मानगो कैंपस में पांचवीं मंजिल से गिरकर मजदूर रमेश सिंह (28) की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है. मृतक मानगो के दाइगुट्टू डिपासाई का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद करीम सिटी कॉलेज को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
शनिवार की सुबह रमेश पांच तल्ले की दीवार पर चूना करने के लिए बांस बांधने चढ़ा था. बारिश के बांस गीला होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह पांचवीं मंजिल से सीधे जमीन पर आ गिरा. उसके दोनों पैर टूट गये और सिर पर गंभीर चोट आयी. इससे उसकी तत्काल मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस व परिवार के लोग पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement