जमशेदपुर : कपाली डोबो के पास आेवरटेक करने के दौरान दो कारों की टक्कर हो गयी. एक पर सवार युवकों ने दूसरी कार से तीन युवकों को उतारकर पीट दिया. पिटाई के बाद कार से युवक फरार हो गये.
घायल युवकों का इलाज पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में कराया गया. घायलों में रंजीत कुमार कुंभकार, निक्तानंद कुंभकार और सुभाष कुंभकार शामिल है. तीनों कपानी न्यू टीओपी एरिया के रहने वाले है. घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है. सुभाष ने बताया कि वे लोग कार से कपाली की ओर जा रहे थे.
उनकी कार ने सामने जा रही कार को ओवरटेक किया. इससे कार में हल्की टक्कर हो गयी. इससे के बाद कार से निकले युवकों ने उनके साथ मारपीट की. उन्होंने पत्थर मारकर तीनों को जख्मी कर दिया. सुभाष के अनुसार हमला करने वाले युवक सोनारी क्षेत्र के रहने वाले है. शिकायत कपाली टीओपी में दर्ज करायी गयी है.