जमशेदपुर : बिरसानगर व कपाली में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर मारपीट हुई. बारीडीह बस्ती सुवर्णरेखा नदी किनारे शुक्रवार की रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में बिरसानगर जोन नंबर तीन की दो पूजा कमेटी के लोग भिड़ गये.
दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी-डंडा और रड से हमला कर दिया. पत्थरबाजी भी हुई. घटना में दोनों पक्ष से एक दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना मिलने पर सिदगोड़ा और बिरसानगर थाना की पुलिस पहुंची. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. घायलों को एमजीएम भेजा गया. यहां से कई लोगों को टीएमएच रेफर कर दिया गया है.