जमशेदपुर : बर्मामाइंस के कंचन नगर निवासी सी आशीष का शव नदी से बरामद होने और छोटे भाई को जेल भेजे जाने के बाद कंचननगर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सोमवार शाम बर्मामाइंस-साकची मेन रोड जाम कर दिया. छोटे भाई सागर का एक युवती के साथ फरार होने और पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच बड़े भाई आशीष ने रविवार दोपहर कदमा टोल ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
Advertisement
एक भाई का शव नदी से मिला, दूसरा गया जेल, भड़का आक्रोश, चार घंटे सड़क जाम
जमशेदपुर : बर्मामाइंस के कंचन नगर निवासी सी आशीष का शव नदी से बरामद होने और छोटे भाई को जेल भेजे जाने के बाद कंचननगर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सोमवार शाम बर्मामाइंस-साकची मेन रोड जाम कर दिया. छोटे भाई सागर का एक युवती के साथ फरार होने और पुलिस के बढ़ते दबाव के […]
सोमवार दोपहर उसका शव बरामद किया गया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए लोगों ने सागर को छोड़ने और युवती के परिजनों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए चार घंटे से अधिक समय तक बर्मामाइंस-स्टेशन मार्ग को जाम रखा.
इससे 10 हजार से अधिक लोग परेशान हुए. बर्मामाइंस मार्ग जाम होने के कारण पूरा ट्रैफिक ट्यूब-केबुल मार्ग पर स्थानांतरित हो गया. इससे यह सड़क भी घंटों जाम रही. घटना के विरोध में कंचन नगर की महिलाओं ने मानव श्रृंखला बना कर साकची-बर्मामाइंस-स्टेशन मार्ग को जाम कर दिया था.
आक्रोशित भीड़ शाम चार बजे से रात 8.30 बजे सड़क पर जमी रही. युवती पक्ष के खिलाफ सागर पर झूठा मुकदमा दर्ज करने की शिकायत लेने और मुआवजा देने का मांग पत्र पुलिस द्वारा स्वीकार करने के बाद जाम हटाया गया. प्रशासन के आदेश पर शव को एमजीएम के शीतगृह में रखवा दिया गया. आशीष के अंतिम संस्कार के लिए सागर को जेल से लाया जायेगा. आशीष के परिवार की लिखित शिकायत लेने के बाद लोग शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement