जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा केंद्रीय कार्यक्रम के तहत नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को जुगसलाई-रिफ्यूजी कॉलाेनी, सिंधी कॉलाेनी आैर ईस्ट बंगाल कॉलाेनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों के घर जाकर नागरिकता संशोधन कार्यक्रम के बारे में बताया तथा इस संदर्भ में लोगों की राय जानी. उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम देशहित में है. यह किसी को देश से निकालने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि नागरिकता से वंचित लोगों को नागरिकता देने का कानून है.
Advertisement
देशहित में है नागरिकता संशोधन अधिनियम : अर्जुन मुंडा
जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा केंद्रीय कार्यक्रम के तहत नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को जुगसलाई-रिफ्यूजी कॉलाेनी, सिंधी कॉलाेनी आैर ईस्ट बंगाल कॉलाेनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों के घर जाकर नागरिकता संशोधन कार्यक्रम के बारे में बताया तथा इस संदर्भ में लोगों की राय जानी. उन्होंने […]
उन्होंने कहा कि इसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आये हिंदू, सिख, पारसी, जैन आैर बौद्ध धर्मावलंबियाें को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है. अब इसमें किसी को क्या दिक्कत हो सकती है. उन्होंने साफ कहा कि इसका विरोध करने वाले लोग देशहित को ताक पर रख कर महज अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में आम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. कहा कि अधिनियम की बातों को पढ़ें और लोगों को भी बताएं. कहा कि देशहित के मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सरकार हर स्तर पर जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है. किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.
इस मौके पर जिला महामंत्री अनिल मोदी, प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला, विनोद सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विमल जालान उनके साथ थे. जनसंपर्क के दौरान अर्जुन मुंडा स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बलबीर सिंह, शिलानाथ सिंह सहित अन्य लाेगाें के घर गये. इस अवसर पर प्रकाश जोशी, सरदार मोहन सिंह, कमलजीत सिंह, हरदीप सिंह, अनमोल शर्मा, चंद्रशेखर दास, उपेंद्र चतरथ, गणेश रविदास, बलबीर कौर आदि मौजूद थीं.
वहीं, नागरिकता संशोधन कानून 2019 के समर्थन के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी सतनाम सिंह गंभीर के घर पहुंचे और कॉलोनी निवासियों के साथ बैठक की. इससे पहले सतनाम सिंह गंभीर एवं हरविंदर सिंह मंटु ने अर्जुन मुंडा का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान हरप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, हरजीत सिंह, बलजीत सिंह, मनमीत लूथरा, मंजीत सिंह, दिलीप सचदेव, मंटु गांधी, राजेंद्र सचदेव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement