आदित्यपुर : ब्राउन शुगर का अवैध धंधा मुस्लिम बस्ती के साथ अब रेलवे पटरी के पास पहुंच गया है. नशे के धंधेबाज पुलिस से बचने के लिए अब रेलवे लाइन के किनारे सक्रिय हो गये हैं. पुलिस ने बताया कि उक्त स्थल पर ब्राउन शुगर बेचे जाने की सूचना मिल रही है. उन्हें पकड़ने के लिए सादे लिबास में पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है. गौरतलब हो कि हाल के महिनों में गम्हरिया और आदित्यपुर में ब्राउन सुगर का धंधा तेजी पैर पसरता जा रहा है.
Advertisement
आदित्यपुर और गम्हरिया में अब ब्राउन शुगर के धंधेबाजाें को सादे लिबास में दबोचेगी पुलिस
आदित्यपुर : ब्राउन शुगर का अवैध धंधा मुस्लिम बस्ती के साथ अब रेलवे पटरी के पास पहुंच गया है. नशे के धंधेबाज पुलिस से बचने के लिए अब रेलवे लाइन के किनारे सक्रिय हो गये हैं. पुलिस ने बताया कि उक्त स्थल पर ब्राउन शुगर बेचे जाने की सूचना मिल रही है. उन्हें पकड़ने के […]
अब तक इस मामले में कई युवक पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. वहीं सूत्रों का कहना है कि अब तक इस धंधे मुख्य सरगना पुलिस पकड़ से दूर है. ब्राउन सुगर के खरीदार तो पकड़ लिए जाते हैं, पर मुख्य सूत्रधार तक अब तक पुलिस नहीं पहुंच पायी है.
ब्राउन शुगर के कारोबारियों पर है पुलिस की नजर: थाना प्रभारी
आदित्यपुर. आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में ब्राउन शुगर के कारोबारियों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. वैसे इन दिनों शिकायत मिल रही थी कि कारोबारी बस्ती क्षेत्र की अपेक्षा रेलवे लाइन की ओर ज्यादा सक्रिय हो गये हैं. इसके बाद पुलिस को सादे लिबास में कारोबारियों पर नजर रखने के लिए तैनात की गयी है. उन्होंने बताया कि पूर्व की अपेक्षा इन दिनों ब्राउन शुगर के कारोबार में कमी आयी है.
कई लोगों को भेजा जा चुका है जेल. सुषमा कुमारी ने बताया कि पूर्व में ब्राउन शुगर खरीदने आने वाले करीब दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसके बाद से क्षेत्र में इस कारोबार में थोड़ी बहुत कमी आयी है.
ब्राउन शुगर के मुख्य आरोपी अब भी फरार
आदित्यपुर. आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि वैसे इस धंधे में संलिप्त कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है, लेकिन मुख्य आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक पुलिस चैन से नहीं बैठेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement