आदित्यपुर : भारत सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के व प्रस्तावित एनआरसी के समर्थन में करीब आधा दर्जन हिंदू संगठनों द्वारा रविवार की शाम फुटबॉल मैदान में भारत माता की महाआरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हाथों में तिरंगा व भगवा झंडा लिये गाजे-बाजे के साथ लोग शामिल हुए. इस दौरान पूरा मैदान भारत माता की जय, वंदे मातरम व जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा.
Advertisement
भारत माता की जय, से गूंज उठा फुटबॉल मैदान
आदित्यपुर : भारत सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के व प्रस्तावित एनआरसी के समर्थन में करीब आधा दर्जन हिंदू संगठनों द्वारा रविवार की शाम फुटबॉल मैदान में भारत माता की महाआरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हाथों में तिरंगा व भगवा झंडा लिये गाजे-बाजे के साथ लोग शामिल हुए. इस दौरान […]
स्वागत भाषण करते हुए हिंदू उत्सव समिति के रवि सिंह ने इस कार्यक्रम के साथ सीएए के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों के सामने हिंदू युवा पीछे नहीं हटेंगे. इसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि प्रज्वलित की गयी और भारत माता की तस्वीर के समक्ष आरती की गयी.
मंत्रोच्चारण व आरती गायन में पंडित रमेश उपाध्याय शास्त्री व सत्यप्रकाश शामिल हुए. आरती के बाद पाकिस्तान में ननकाना साहिब में हुई घटना के खिलाफ पुतला दहन किया गया. अंत में कई लोगों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश हित के मुद्दे पर स्वर्ण व दलित सभी हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया.
आयोजन को सफल बनाने में नव युवा जनशक्ति मोर्चा, नरेंद्र मोदी फैंस क्लब, शिव सेना हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण, राष्ट्रीय स्वयं संघ, विश्व हिंदू पर्षद, हिंदू उत्सव समिति आदि संगठनों के अभय सामंत, अक्षय कोड़ा, अभय झा, नरेंद्र शाही, सतीश शर्मा, मयंक, अंजनी, तपन सिंह निराला, अमित तिवारी, अमित िमश्रा, शैलेश शर्मा, मनोज कुमार, विष्णु शंकर राय, चिंटू सिंह, सागर तिवारी, अमित सिंह, मुकेश सिंह आदि ने योगदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement