10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने चौक-चौराहों पर चलाया चेकिंग अभियान, दर्जनों को जुर्माना वसूल छोड़ा

जमशेदपुर : एसएसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर मंगलवार की शाम जिला पुलिस की ओर से चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर के जरिये नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की जांच की गयी. चेकिंग के दौरान शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. […]

जमशेदपुर : एसएसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर मंगलवार की शाम जिला पुलिस की ओर से चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर के जरिये नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की जांच की गयी. चेकिंग के दौरान शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े जाने पर ऑन स्पॉट युवकों से जुर्माना वसूला गया.
जबकि कई युवकों को थाना ले जाया गया. जहां जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया. कई जगहों पर पुलिस की चेकिंग देख वाहन चालक दूसरे मार्ग से भागते दिखे. एसएसपी अनूप बिरथरे और सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट स्वयं सुरक्षा का जायजा ले रहे थे. होटल और क्लबों में फोर्स थे तैनात : नववर्ष के आगमन को लेकर होटल और क्लबों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान विधी व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए होटल और क्लबों में फोर्स की तैनाती की गयी थी. शहर में होटल कैनेलाइट, रमाडा, स्काइ 180, गोल्डन एरिस, अलकोर में फोर्स की तैनाती की गयी थी. वही, बेल्डीह क्लब, यूनाइटेड क्लब, टेल्को क्लब, गोलमुरी क्लब और ट्यूब मेकर्स क्लब में भी फोर्स की तैनाती की गयी थी.
हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान : शहर के सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर उन्हें खदेड़ा. मानगो, साकची और कदमा क्षेत्र में पुलिस ने हुड़दंगियों के खिलाफ अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें