21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ सर्वेक्षण की दो तिमाही में जमशेदपुर अव्वल

केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण की पहली और दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किये नयी दिल्ली : आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा मंगलवार को जारी स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के मुताबिक, एक से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में 2019 की पहली तिमाही में जमशेदपुर पहले स्थान पर, नयी […]

केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण की पहली और दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किये

नयी दिल्ली : आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा मंगलवार को जारी स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के मुताबिक, एक से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में 2019 की पहली तिमाही में जमशेदपुर पहले स्थान पर, नयी दिल्ली पालिका परिषद् क्षेत्र (एनडीएमसी) दूसरे और खरगौन (मध्य प्रदेश) तीसरे स्थान पर रहा.

दूसरी तिमाही में भी जमशेदपुर और खरगौन ने अपना पहला और तीसरा स्थान बरकरार रखा और महाराष्ट्र का चंद्रपुर दूसरे स्थान पर रहा. स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 की पहली दो तिमाही के स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर, देश के चार हजार से अधिक शहरी निकायों में अव्वल रहा है. दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर 2019) में भी इंदौर पहले स्थान पर रहा, जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात का राजकोट और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा.

दूसरी तिमाही में भोपाल, दूसरे स्थान से फिसलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया. उल्लेखनीय है कि इस साल स्वच्छ सर्वेक्षण में 4273 शहरी निकायों ने हिस्सेदारी की थी. स्वच्छ सर्वेक्षण में अब तक हिस्सा नहीं ले रहा पश्चिम बंगाल भी अगले साल इस सर्वे में हिस्सा लेगा.

इस दौरान पुरी ने अगले स्वच्छ सर्वेक्षण की औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा कि उसमें अप्रैल से जून तक की पहली तिमाही के लिए आगामी चार जनवरी से सर्वेक्षण का काम शुरु हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण में 4276 शहरी निकाय हिस्सा ले रहे हैं.

सर्वेक्षण रिपोर्ट में दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के वर्ग में शामिल 49 शहरों में पटना, पहली तिमाही में 46वें स्थान पर रहा.

दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर पहले स्थान पर

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य था झारखंड

सर्वेक्षण-2018 में झारखंड को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य चुना गया था. उसके बाद महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का स्थान रहा. पिछले सर्वेक्षणों की तुलना में इस बार आम नागरिकों से मिली प्रतिक्रिया को खासा महत्व दिया गया था. इंदौर पिछले साल भी सबसे स्वच्छ शहर चुना गया था.

2020 से बंगाल भी स्वच्छ सर्वेक्षण में होगा शामिल

50 हजार से एक लाख और 25 से 50 हजार तक की आबादी वाले शहरों में छत्तीसगढ़ के छोटे शहरों का दबदबा

01 से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में जमशेदपुर पहले स्थान पर, एनडीएमसी दूसरा

4273 शहरी निकायों में इंदौर दूसरी तिमाही में भी रहा अव्वल

4276 निकाय होंगे 2020 के सर्वेक्षण में, चार जनवरी से काम शुरू

वर्ष 2020 : भारत के पास होगा तीन विश्व खिताब जीतने का मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें