जमशेदपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन आरपीएफ के डीआइजी एसके मिश्रा रविवार को टाटानगर स्टेशन पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीआइजी के साथ चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट डीके मौर्य मौजूद थे. डीआइजी के आगमन को लेकर सुबह से ही स्टेशन पर आरपीएफ जवान तैनात थे. डीआइजी ने सीनियर कमांडेंट से स्टेशन व ट्रेन सुरक्षा की ड्यूटी जवानों के बारे में जानकारी ली.
Advertisement
आरपीएफ के डीआइजी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जमशेदपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन आरपीएफ के डीआइजी एसके मिश्रा रविवार को टाटानगर स्टेशन पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीआइजी के साथ चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट डीके मौर्य मौजूद थे. डीआइजी के आगमन को लेकर सुबह से ही स्टेशन पर आरपीएफ जवान तैनात थे. डीआइजी ने सीनियर कमांडेंट […]
इसके साथ ही ट्रेनों व स्टेशन परिसर में सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि स्टेशन परिसर में घूमने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देते हुए जांच अभियान चलायें. इसके साथ ही जांच के दौरान इस बात का ध्यान रखने के लिए कहा गया कि किसी भी यात्री को इससे परेशानी नहीं हो. डीआरएम ने सड़क चौड़ीकरण करने का दिया निर्देश :
टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करने आये चक्रधरपुर मंडल के रेल प्रबंधक विजय कुमार साहु ने शनिवार को अपने निरीक्षण के दौरान स्टेशन के इन व आउट गेट को देखा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्टेशन आने वाली सड़क हर समय खाली रहनी चाहिए. इससे यहां आने वाले यात्री को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. इसे लेकर उन्होंने सड़क को और चौड़ी करने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही टिकट काउंटर को स्टेशन के प्रवेश गेट के पास बनाने के लिए कहा, ताकि यात्री यहां से टिकट लेकर सीधे प्लेटफार्म पर चला जाये. उन्होंने स्टेशन के इन गेट पर पास बने साइकिल स्टैंड को टिकट काउंटर के पास लेकर जाने व यहां पर टिकट काउंटर बनाने की बात कही.
13 घंटे लेट से पहुंची राजधानी एक्सप्रेस : कुहासे के कारण दिल्ली से आने वाली अधिकतर ट्रेनें पांच से आठ घंटे लेट चल रही है. रविवार को दिल्ली से आ रही राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे लेट टाटानगर पहुंची. वहीं दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस सात घंटे व उत्कल एक्सप्रेस दो घंटे लेट टाटानगर पहुंची. इसके साथ ही पुरी से खुलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस रविवार को चार घंटे लेट से चल रही है. इसके साथ ही अन्य ट्रेने भी काफी लेट से चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement