जमशेदपुर : कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर चांदनी चौक निवासी शबाना परवीन को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर रविवार को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
कपाली में 50 हजार दहेज के लिए पत्नी को पीटा, एमजीएम में भर्ती
जमशेदपुर : कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर चांदनी चौक निवासी शबाना परवीन को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर रविवार को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शबाना की बहन तबस्सुम परवीन ने बताया कि दिसंबर 2018 में बहन की शादी रहमान […]
शबाना की बहन तबस्सुम परवीन ने बताया कि दिसंबर 2018 में बहन की शादी रहमान अहमद से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल में पति रहमान अहमद और सास मुर्शीदा बेगम, जेठ व अन्य उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. मायके से 50 हजार लाने के लिए अक्सर ही दबाव बनाया जाता है. मना करने पर मारपीट की जा रही है.
शबाना परवीन ने बताया कि रविवार सुबह उसके साथ सास और पति ने मामूली विवाद पर मारपीट शुरू कर दी. घर से बाहर घसीटकर सड़क पर लाकर उसे मारा-पीटा. समीप ही रहने वाले मायके पक्ष के लोगों ने बीच-बचाव कर रोका. शबाना ने कपाली ओपी में लिखित शिकायत की है.
कदमा पुलिस ने चोरी में पांच को भेजा जेल
जमशेदपुर. कदमा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अंशु मुखी, दिनेश मुखी, सन्नी मुखी, तरण मुखी और नंदू मुखी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. सभी धातकीडीह हरिजन बस्ती के रहने वाले हैं.
युवकों के पास से लोहे का पाइप, प्लास्टिक नल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार शनिवार की रात कदमा टिया बस्ती अशोक पथ निवासी संतोष सिंह के घर में सामान चोरी कर भागने के क्रम में सभी को पकड़ा गया. नंदू और दिनेश मुखी पूर्व में भी चोरी व छिनतई के केस में जेल जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement