जमशेदपुर : जिले में जनगणना 2011 की तैयारी शुरू कर दी गयी है. एक मई से 14 जून तक घर-घर जाकर घरों की सूची बनायी जायेगी. इसके लिए पहले संबंधित पदाधिकारियों अौर कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. जिले में चार कार्यपालक दंडाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है.
Advertisement
एक मई से बनायी जायेगी घरों की लिस्ट
जमशेदपुर : जिले में जनगणना 2011 की तैयारी शुरू कर दी गयी है. एक मई से 14 जून तक घर-घर जाकर घरों की सूची बनायी जायेगी. इसके लिए पहले संबंधित पदाधिकारियों अौर कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. जिले में चार कार्यपालक दंडाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है. राजस्व विभाग के सचिव केके सोन एवं […]
राजस्व विभाग के सचिव केके सोन एवं जनगणना निदेशक आशीष सिंहमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जनगणना 2021 की तैयारी की समीक्षा की अौर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, अपर उपायुक्त सौरभ कुमार सिन्हा, सांख्यिकी पदाधिकारी सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जयकांत कुमार सिंह मौजूद थे.
जनगणना के लिए जिले में उपायुक्त को प्रधान जनगणना पदाधिकारी, अपर उपायुक्त को जिला जनगणना पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी को अपर जिला जनगणना पदाधिकारी, 11 प्रखंड के बीडीअो अौर चार निकाय के विशेष पदाधिकारी को चार्ज अफसर बनाया गया है. जिस नगर निगम में नगर आयुक्त हैं, वे नगर निगम के प्रधान जनगणना पदाधिकारी रहेंगे.
जिले के चार कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि रंजन, प्रमोद राम, चंद्रदेव प्रसाद, जय प्रकाश करमाली को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है. सभी मास्टर ट्रेनर रांची में ट्रेनिंग लेने के बाद जिले के फिल्ड अफसर, प्रगणक, सुपरवाइजर को ट्रेनिंग देंगे. इस जनगणना में फिल्ड में जाकर इंट्री का कार्य मोबाइल एप से होगा.
जिला मुख्यालय में खुलेगा सेल
जनगणना 2021 के लिए जिला मुख्यालय में दो-तीन दिनों में एक कोषांग का गठन किया जायेगा, जिसमें पदाधिकारी व कर्मचारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. साथ ही एक समन्वय समिति बनायी जायेगी, जो सभी प्रखंड अौर नगर निकाय में समन्वय कर जनगणना कार्य संपन्न करायेगी.
जनगणना के लिए उपायुक्त द्वारा बीडीअो से आठ प्रखंडों के गांव की सूची तथा नक्शा तथा 2011 जनगणना में कितने प्रगणक लगाये गये थे अौर कितने प्रगणक शिक्षा विभाग अौर दूसरे विभाग के थे, इसकी सूची की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement