जमशेदपुर : हिंदुस्तान पेट्रोलियम के गैस उपभोक्ता के घर सिलिंडर पहुंचाने की प्रक्रिया में ईजी गैस कार्ड का इस्तेमाल होगा. एचपी ने कई शहराें में पायलट प्राेजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत कर दी है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से आयाेजित बैठक में गैस एजेंसी संचालकों को इजी कार्ड के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया.
कर्मचारी का मोबाइल जीपीएस से कनेक्ट होगा. एचपी अधिकारियाें ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतें रहती है कि बुकिंग के बावजूद सिलिंडर नहीं मिला लेकिन इजी गैस कार्ड से यह समस्या खत्म हो जायेगी. कर्मचारी का मोबाइल जीपीएस से कनेक्ट होगा. इससे पता चल सकेगा कि सिलिंडर की आपूर्ति कब और कहां की.
ऐसे मिलेगा कार्ड का फायदा. इस कार्ड के लिए उपभोक्ताओं को 30 रुपये का भुगतान करना होगा. इस पर 16 अंकों की संख्या दर्ज रहेगी. यह कार्ड उपभोक्ता के बैंक खाते और आधार कार्ड से भी लिंक होगा. इसकी मदद से आप ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे.
ऐसे काम करेगा कार्ड. इजी गैस कार्ड से बुकिंग होने के बाद एजेंसी का कर्मचारी सिलिंडर लेकर उपभोक्ता केेेे घर पहुंचेगा. कर्मचारी के पास स्मार्टफोन होगा, जो स्वैप मशीन से जुड़ा होगा. उपभोक्ता नकदी के अलावा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से गैस का भुगतान कर सकेंगे. इसके बाद डीलर के फोन पर एक मैसेज आयेगा. जिसमें यह दर्ज होगा कि किस इलाके में किस उपभोक्ता को सिलिंडर की डिलीवरी की गयी है.