7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन सामान्य हुआ हावड़ा-टाटा रूट की ट्रेनों का परिचालन

जमशेदपुर : हावड़ा मुंबई मेन लाइन में हावड़ा-टाटानगर रूट के ट्रेनों का परिचालन दूसरे दिन शनिवार की देर रात से सामान्य हो गयी. इससे टाटानगर समेत हावड़ा मुंबई मेन लाइन पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनों के यात्रियों ने राहत की सांस ली. इससे पूर्व नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में भड़की हिंसा के कारण टाटानगर […]

जमशेदपुर : हावड़ा मुंबई मेन लाइन में हावड़ा-टाटानगर रूट के ट्रेनों का परिचालन दूसरे दिन शनिवार की देर रात से सामान्य हो गयी. इससे टाटानगर समेत हावड़ा मुंबई मेन लाइन पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनों के यात्रियों ने राहत की सांस ली.

इससे पूर्व नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में भड़की हिंसा के कारण टाटानगर स्टेशन में दूरंतो, टाटा खड़गपुर पैसेंजर ट्रेनों को दो-दो घंटे एहतियातन रोक कर अौर टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन को टाटानगर स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट करके यात्रा समाप्त किया गया था.
इसके अलावा टाटानगर स्टेशन होकर चलने वाली हावड़ा मुंबई मेल, हावड़ा जगदलपुर कोरापुट एक्सप्रेस, हावड़ा पुणे अाजाद हिंद एक्सप्रेस व हावड़ा हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस को तीन से साढ़े तीन घंटे लेट री-शिड्यूल कर चलाया गया था.
वहीं टाटानगर होकर चलने वाली यह सभी ट्रेन रविवार रात को उनके निर्धारित समय पर परिचालन होने से आम यात्रियों के साथ-साथ रेल प्रशासन ने भी ने राहत की सांस ली. वहीं दपू रेलवे मुख्यालय जीएम कार्यालय से भी ट्रेनों के परिचालन सामान्य होने की जानकारी आधिकारिक रूप से दी गयी.
टाटानगर में 114 टिकट रिफंड किया गया : नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर भड़की हिंसा के कारण टाटानगर से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों के परिचालन रद्द होने, री-शिड्यूल होने समेत अन्य कारणों से रविवार को हावड़ा समेत दूसरे अन्य रूट के 114 यात्रियों को टाटानगर स्टेशन काउंटर से रिफंड दिया गया है.
इसमें आधा यात्रा कर चुके रिफंड नियमानुसार आधा रिफंड राशि दिया गया, जबकि यात्रा नहीं करने वाले यात्रियों को पूरा रिफंड किया गया. 114 यात्रियों को सवा 16 हजार रुपये रिफंड किया गया.
हावड़ा में फंसे 250 यात्रियों को विशेष ट्रेन से चाकुलिया, फिर दूसरी से लाया गया टाटा
इस्पात एक्सप्रेस के रद्द होने के कारण यात्रियों ने हावड़ा स्टेशन पर किया हंगामा
जमशेदपुर : नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में भड़की हिंसा के कारण हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के रद्द होने के कारण यात्रियों ने हावड़ा स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. इसके बाद दपू रेल जीएम के हस्तक्षेप से हावड़ा स्टेशन पर फंसे 250 यात्रियों को निकालने के लिए हावड़ा-घाटशिला मेमू (ट्रेन संख्या 68003) को विशेष ट्रेन बनाकर चलाया गया. ट्रेन को घाटशिला से एक्सटेंशन देते हुए चाकुलिया तक लाया गया.
वहां से यात्री चाकुलिया-टाटा पैसेंजर से टाटानगर पहुंचे. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए टाटा-एलप्पी एक्सप्रेस को टाटानगर में आधे घंटे तक कंट्रोल किया गया, जिससे राउरकेला रूट के यात्री रवाना हुए. रविवार को इस्पात एक्सप्रेस को टाटानगर से टर्मिनेट कर दिया गया था. यात्रियों ने मामले को लेकर दपू रेल प्रशासन, रेलवे बोर्ड व रेलमंत्री कोे अॉनलाइन शिकायत की. फिर वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें