19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे काे पदमुक्त करें : हरनेक

जमशेदपुर : सीजीपीसी के पूर्व प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह की कमेटी के चुनाव संयाेजक रहे सरदार हरनेक सिंह ने सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे काे पदमुक्त करने की मांग की है. सीजीपीसी के पूर्व प्रधान हरनेक सिंह ने कहा कि सीजीपीसी के 76 साल के कार्यकाल में पहली बार एेसा हुअा कि सीजीपीसी का […]

जमशेदपुर : सीजीपीसी के पूर्व प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह की कमेटी के चुनाव संयाेजक रहे सरदार हरनेक सिंह ने सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे काे पदमुक्त करने की मांग की है. सीजीपीसी के पूर्व प्रधान हरनेक सिंह ने कहा कि सीजीपीसी के 76 साल के कार्यकाल में पहली बार एेसा हुअा कि सीजीपीसी का प्रधान कमेटी के अंदरुनी झगड़े में फैसला नहीं करवाकर एक पार्टी बना आैर जेल गया.

सीजीपीसी प्रधान के जेल जाने से समूह संगत के माथे पर कालिख लगी आैर कमेटी के सदस्याें की जनता में बदनामी हुई. सिख समाज के नेता हरनेक सिंह ने सीजीपीसी के वरीय उपाध्यक्ष आैर पूरी कमेटी काे खुला पत्र लिखकर इस पर जल्द फैसला लेने की अपील की है.

उन्हाेंने कहा कि सरदार गुरमुख सिंह मुखे काे सीजीपीसी के प्रधान पद से सेवा मुक्त किया जाये. बाकी बचे कार्यकाल के लिए वरीय उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू काे प्रधान की सेवा साैंपी जाये. सभी सदस्य गुरुद्वारा साहिब में आकर अरदास में क्षमा मांगे आैर आने वाले समय में जरूरत अनुसार तब्दीली की जा सकती है.
सीजीपीसी की बैठक में उन्हाेंने इस पत्र काे सभी सदस्याें काे पढ़कर सुनाने आैर इसे मीटिंग के रिकॉर्ड में लाने की अपील भी की. सरदार हरनेक सिंह ने बताया कि उन्हाेंने सीजीपीसी की बैठक में उपस्थित हाेकर यह पत्र दिया, लेकिन किसी ने इसकी हस्ताक्षरयुक्त रिसीविंग नहीं दी.
बैठक में तय सदस्यों को ही आने की अनुमति : सीजीपीसी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह से इस पत्र के संबंध में पूछे जाने पर इस तरह के पत्र के मिलने आैर एेसी काेई जानकारी हाेने से साफ इनकार किया. उन्हाेंने कहा कि सीजीपीसी की बैठक में तय सदस्याें काे ही आने की अनुमति है.
नगर कीर्तन : स्कूली जत्थाें काे नंबर आवंटित
नगर कीर्तन में शामिल होने वाले स्कूली बच्चों को धार्मिक स्कूलों को सीरियल नंबर आवंटित किये गये. इसमें पहला स्थान नामदा बस्ती, दूसरा स्थान स्टेशन राेड, टेल्काे, सारजामदा, साकची, मानगाे, कीताडीह, बारीडीह, टिनप्लेट, जमशेदपुर, बिष्टुुपुर, गाैरी शंकर राेड, टुइलाडुंगरी, न्यू बारीडीह, बर्मामाइंस, गम्हरिया, मनीफीट, रिफ्यूजी कॉलाेनी, साेनारी अाैर 20वां स्थान सुंदरनगर स्कूली जत्था काे प्रदान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें