जमशेदपुर : पूर्व सीएम हेमंत सोेरेन 28 नवंबर को कोल्हान दौरे पर आयेंगे. झामुमो की ओर से श्री सोरेन के कार्यक्रम की जानकारी देकर हेलीपैड के लिए अनुमति मांगी गयी है.
हेमंत सोरेन की सभा के लिए 28 नवंबर को बहरागोड़ा विधानसभा के जयपुरा क्रिकेट मैदान, घाटशिला विधानसभा में आंचलिक मैदान गालूडीह, जुगसलाई विधानसभा के बोड़ाम हाट टोला मैदान, सरायकेला के राजनगर फुटबॉल मैदान, खरसावां विधानसभा के मुनुबासा मैदान गम्हरिया, मझगांव विधानसभा के डेवलगापाड़ा हाट के बगल में फुटबॉल मैदान में हेलीपैड बनाने की अनुमति मांगी गयी है.