जमशेदपुर : झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला पर फायरिंग करने वाला शूटर बूढ़ा आदित्यपुर के सालडीह बस्ती का रहने वाला है. घटना के बाद से वह फरार है. बूढ़ा पर पूर्व में भी हत्या समेत अन्य मामले दर्ज हैं. जिला पुलिस ने बूढ़ा की गिरफ्तारी में सरायकेला पुलिस से सहयोग मांगा है.
Advertisement
बूढ़ा की तलाश में आदित्यपुर में छापेमारी
जमशेदपुर : झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला पर फायरिंग करने वाला शूटर बूढ़ा आदित्यपुर के सालडीह बस्ती का रहने वाला है. घटना के बाद से वह फरार है. बूढ़ा पर पूर्व में भी हत्या समेत अन्य मामले दर्ज हैं. जिला पुलिस ने बूढ़ा की गिरफ्तारी में सरायकेला पुलिस से सहयोग मांगा […]
हालांकि पुलिस यह मानकर चल रही है कि अंबे ने शूटर की जो जानकारी दी है वह गुमराह करने का प्रयास हो सकता है. अमरजीत सिंह अंबे ने पुलिस को बताया कि बूढ़ा को गुरुचरण सिंह बिल्ला की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी. 50 हजार बतौर एडवांस दिये थे. वारदात को अंजाम देने के बाद बूढ़ा ने फोन पर उसकी जानकारी दी.
इसके बाद वह बिष्टुपुर रामदास भट्ठा बलवीर सिंह बल्ली के घर पहुंचा और उसे इसकी जानकारी दी. इसके बाद जिस मोबाइल पर बूढ़ा ने फोन किया था उसे तोड़कर नाली में फेंक दिया. अंबे द्वारा बताये गये स्थल पर पुलिस ने जांच की, लेकिन वहां कोई मोबाइल नहीं मिला. पुलिस को अमरजीत सिंह अंबे की बातों पर भरोसा नहीं हो रहा है. इसलिए पुलिस घटना में शामिल बदमाशों की जानकारी अन्य तरीके से भी जुटा रही है.
पुलिस की माने तो वारदात में शहर के अपराधी भी शामिल हैं. फायरिंग में घायल गुरुचरण सिंह बिल्ला की पत्नी गुरप्रीत कौर ने बताया था कि हमलावर काला और नौजवान था. उसने मूंछ भी नहीं रखे थे. पुलिस बदमाश का स्कैच तैयार कर रही है. घाघीडीह जेल में बंद बदमाशों के जरिये भी पुलिस शूटर तक पहुंचना चाहती है.
मालूम हो कि 9 नंवबर को तड़के सीतारामडेरा में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुचरण सिंह बिल्ला पर फायरिंग की थी. पुलिस ने नामजद आरोपी व सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह अंबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में अमरजीत सिंह अंबे ने फायरिंग में संलिप्तता स्वीकार कर ली थी.
मुखे पर दर्ज हैं कई मामले
सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पर कई मामले दर्ज है. पिछले दिनों बिष्टुपुर थाना में गुरमुख सिंह मुखे, बलविंदर सिंह बल्ली समेत अन्य के खिलाफ मारपीट व धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा टेल्को थाना में भी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के प्राथमिकी दर्ज है. टेल्को थाना परिसर में गुरमुख सिंह मुखे की पुलिस से नोक-झोंक हुई थी. बिष्टुपुर रामदास भट्टा में जमीन विवाद में मारपीट की घटना घटी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement