आदित्यपुर : छात्र-छात्रा नौकरी के पीछे नहीं भागते हुए नौकरी देने की कोशिश करें. उक्त बातें उद्यमी सह प्रतियोगिता के जजिंग पैनल के सदस्य आकर्षण सेठी ने एनआइटी जमशेदपुर में चल रहे मेगा स्टार्टअप वीकेंड इवेंट के तीसरे व अंतिम दिन छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही. हिमाचल प्रदेश से पहुंचे श्री सेठी ने कहा कि स्टार्टअप में विद्यार्थी भाग लें. श्री सेठी एक वैश्विक सलाहकार के रूप में वरिष्ठ सलाहकार व एक स्टार्टअप स्पीकर के साथ काम कर रहे हैं.
Advertisement
छात्र नौकरी के पीछे न भागकर नौकरी देने की कोशिश करें : आकर्षण सेठी
आदित्यपुर : छात्र-छात्रा नौकरी के पीछे नहीं भागते हुए नौकरी देने की कोशिश करें. उक्त बातें उद्यमी सह प्रतियोगिता के जजिंग पैनल के सदस्य आकर्षण सेठी ने एनआइटी जमशेदपुर में चल रहे मेगा स्टार्टअप वीकेंड इवेंट के तीसरे व अंतिम दिन छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही. हिमाचल प्रदेश से पहुंचे श्री सेठी ने कहा […]
साथ ही वह दूरस्थ क्षेत्रों में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं. पैनल के सदस्य लर्निंग वाइल्ड ट्रैवलिंग के संस्थापक सह सीइओ विशाल कुमार स्कूल व कॉलेजों में ई-सेल स्थापित करने का काम कर रहे हैं. इसके तहत जमशेदपुर में तीन ई-सेल एक्सएलआरआइ, एनआइटी जमशेदपुर व एक अन्य के साथ सीधा संपर्क है.
अनुभव का लाभ अन्य छात्रों को मिलेगा: ई-सेल एनआइटी जमशेदपुर के सह संस्थापक व 2016 बैच के छात्र दुष्यंत चौधरी, परेश विष्णु व रजत कुमार ने कहा कि छात्रों ने प्रमुख व्यक्तित्वों से मेंटरशिप व मूल्यवान जानकारी हासिल किया है उसका लाभ अन्य छात्रों को मिलेगा. विशेष रूप से उद्यमिता व छात्रों को समग्र विकास में.
प्रतियोगिता के विजेता को सिंगापुर जाने का अवसर
अंतिम दिन बिजनेस प्लान प्रतियोगिता के साथ आइडिया पिचिंग सत्र का भी आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से लोगों को सुझाव लिया गया. प्रतियोगिता में कुल करीब 200 प्रतिभागी शामिल हुए. जिसमें से 65 टीमों ने लाइव केस स्टडी चैलेंज में भाग लिया. जिसमें से आइडिया पिचिंग सेशन, मार्केटिंग क्विज व लाइव केस स्टडी के तीन-तीन विजेताओं को सिंगापुर जाने का अवसर लर्निंग वाइल्ड ट्रैवलिंग मौका देगा. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement