खरसावां : कुचाई के जिलींगदा उप स्वास्थ्य केंद्र (एसएचसी) में पदस्थापित एएनएम अनीता लकड़ा (28) ने सोमवार की रात पंखा के सहारे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. वह एसएचसी के एक कमरे में अपने आठ साल के बेटे अभिनव के साथ रहती थी. जब बेटे की निंद खुली, तो उसने अपनी मां को फंदे […]
खरसावां : कुचाई के जिलींगदा उप स्वास्थ्य केंद्र (एसएचसी) में पदस्थापित एएनएम अनीता लकड़ा (28) ने सोमवार की रात पंखा के सहारे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. वह एसएचसी के एक कमरे में अपने आठ साल के बेटे अभिनव के साथ रहती थी. जब बेटे की निंद खुली, तो उसने अपनी मां को फंदे से लटका देखा.
इसके बाद उसने फोन कर अपने परिजन व आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. अनीता का ससुराल व मायका पलांडू (रांची) है. वहां से उसकी मां, पिता व भाई समेत परिजन मंगलवार की सुबह जिलींगदा पहुंचे. पुलिस ने लाश को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिये सरायकेला भेज दिया. पुलिस ने कुचाई थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज किया है.
सुसाइड नोट में लिखा-मेरी लाश को हाथ न लगाये मेरा पति : एएनएम अनीता लकड़ा का पति कोमेल लकड़ा बीएसएफ में है. वह जम्मू-कश्मीर में पदस्थापित है. पुलिस ने एएनएम के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने लिखा है- मेरी लाश को मेरा पति हाथ न लगाये. इस कारण पुलिस कयास लगा रही है कि पति-पत्नी में फोन पर कहासुनी हुई होगी.
मां बोली- दोनों के बीच सामान्य था रिश्ता: अनीता की मां अमला लकड़ा ने पुलिस को बताया, पति-पत्नी के बीच रिश्ता सामान्य था. हालांकि, वह कुछ दिनों से अपने बेटे की पढ़ाई को लेकर चिंतित थी. संभवत: इस बात को लेकर पति के साथ उसकी कहासुनी हुई होगी. उसने सोमवार रात करीब 9.30 बजे भी फोन पर अपनी मां व पिता से बात की थी.