जमशेदपुर : गोलमुरी बजरंग नगर बस्ती स्थित सामुदायिक भवन के चारों ओर से सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया. जेसीबी की मदद से यहां बने चार घरों को ध्वस्त कर दिया गया. सुबह 11.30 बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होते ही महिलाएं सामने आ गयी.
Advertisement
केबुल टाउन बजरंग नगर बस्ती से हटा अतिक्रमण, धरा रह गया विरोध
जमशेदपुर : गोलमुरी बजरंग नगर बस्ती स्थित सामुदायिक भवन के चारों ओर से सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया. जेसीबी की मदद से यहां बने चार घरों को ध्वस्त कर दिया गया. सुबह 11.30 बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होते ही महिलाएं सामने आ गयी. दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के हल्के आक्रोश का सामना करना […]
दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के हल्के आक्रोश का सामना करना पड़ा. वैसे प्रशासन ने पहले ही विरोध को देखते हुए अक्षेस के एसआइ डीके पांडेय को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी.
अभियान में रामाशंकर यादव का घर, खटाल, विपिन, शिवजी यादव, सोनी का मकान तोड़ दिया गया. रामाशंकर यादव के परिजनों का कहना था कि वे पिछले 25 साल से यहां रह रहे थे. ठंड में अतिक्रमण के नाम पर उनका घर व खटाल तोड़ दिया गया. वह परिवार और खटाल लेकर कहां जाये. देर शाम बाइसिक्स नेता बंटी सिंह ने रामाशंकर यादव के परिजनों से मिलकर सहयोग का आश्वासन दिया.
राम अवतार पांडेय सहित अन्य बस्तीवासियों ने बजरंग नगर, केबुल टाउन स्थित सामुदायिक भवन के चारों तरफ अतिक्रमण की शिकायत की थी. सभी अतिक्रमणकारियों को सात दिन का नोटिस दिया गया था. अवैध कब्जा नहीं हटाने पर सोमवार को पुलिस और दंडाधिकारी की मौजूदगी में अतिक्रमण हटा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement