जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर काेल्हान की राजनीति में बड़े स्तर पर दल-बदल का प्लॉट तैयार हाे गया है. काेल्हान में झामुमाे के बड़े चेहरे भाजपा में शामिल हाे सकते हैं. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सह पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा उन्हें पार्टी में शामिल करायेंगे. इसे लेकर खास तैयारी चाईबासा में शनिवार देर शाम अचानक शुरू हुई, जब गांधी मैदान में बिना किसी पूर्व घाेषित कार्यक्रम के मंच और पंडाल तैयार किया जाना शुरू हाे गया.
इसे लेकर तरह-तरह के कयास शुरू हाे गये, लेकिन किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की. काेल्हान में दल-बदल की शुरुआत बहरागाेड़ा के झामुमाे विधायक कुणाल षाड़ंगी की भाजपा में इंट्री के साथ हुई थी. इसका जवाब झामुमाे ने भाजपा नेता समीर महंती काे अपनी पार्टी में शामिल करा कर दिया. भाजपा शनिवार काे अपने प्रत्याशियाें के नामों की घाेषणा करेगी.
काेल्हान के कुछ बड़े नामाें की राजनीति पर भी भाजपा में पूर्ण विराम लगने की संभावना है. इसका कयास इसलिए लगाया जाने लगा कि संभावित चेहरे शुक्रवार काे मुख्यमंत्री रघुवर दास आैर लक्ष्मण गिलुवा के शहर आगमन पर हवाई अड्डा से लेकर एग्रिकाे आवास तक सक्रिय रहे.