जमशेदपुर : तंजीम-ए-अहल-ए-सुन्नत के बैनर तले पैगंबर मोहम्मद सअ. के जन्म दिन ईद मिलादुन नबी के अवसर पर रविवार काे जमशेदपुर में जुलूस- ए- मोहम्मदी का आयाेजन किया जा रहा है. जुलूस मानगाे गांधी मैदान से सुबह नाै बजे निकलकर साकची के रास्ते धातकीडीह सामुदायिक मैदान में जाकर समाप्त हाेगा.
मौके पर धातकीडीह मक्का मस्जिद में जोहर की नमाज दो जमात में होगी. पहली जमात एक बजे अाैर दूसरी दाे बजे हाेगी. धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में शुक्रवार काे आयाेजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुफ्ती जियाउल मुस्तफा ने कहा कि पैगंबर माेहम्मद ने अमन व शांति कि पैगाम दिया.
उनकी राह पर चलते हुए हमें अनुशासन बनाये रखना है. जुलूस- ए- माेहम्मदी के अवसर पर शहर की सभी मस्जिदों, मदरसों और मोहल्लों में नबी की शान में सजावट व बैनर लगाये गये हैं. जुलूस का नेतृत्व उलेमा- ए- कराम करेंगे. उनके पीछे लोग जुलूस में चलेंगे. पांच हजार वोलेंटियर जुलूस की व्यवस्था की देखरेख में रहेंगे. जुलूस में डीजे, भारी वाहन पर प्रतिबंध लगाया गया है. एंबुलेंस और जरूरी गाड़ियों के लिए रास्ता तुरंत छोड़ा जायेगा.
धातकीडीह सेंटर मैदान और साकची आमबागान मैदान में लंगर की व्यवस्था की गयी है. धातकीडीह सेंटर मैदान में उलेमा ए कराम की तकरीर, सलात सलाम और सामूहिक दुआ के बाद जुलूस का समापन होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मक्का मस्जिद के इमाम अबु हुरैरा आदि मौजूद थे.