8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की तैयारी में जुटे िजलों के अिधकारी

जमशेदपुर : जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, घाटशिला, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मतदान केंद्रों में पेयजल, रोशनी […]

जमशेदपुर : जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, घाटशिला, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मतदान केंद्रों में पेयजल, रोशनी की व्यवस्था, शेड का प्रबंध, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी की बेहतर मानिटरिंग, दिव्यांगजनों को मतदान के दौरान हर तरह की सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

30 अक्तूबर तक दें संवेदनशील बूथों की सूची
डीसी ने सभी विधानसभा प्रभारी, पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप वर्नेबल मतदान केंद्रों को चिह्नित कर 30 अक्तूबर तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी विधानसभा प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यथाशीघ्र एआरओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, थाना प्रभारी के साथ बैठक कर सभी मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधा की समीक्षा कर उससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें