जमशेदपुर : मानगो आजादनगर रोड नंबर 12 (क्राॅस रोड 2 ए) निवासी व आतंकी संगठन अलकायदा का संदिग्ध आतंकी मौलाना कलीमुद्दीन ने एटीएस के समक्ष पूछताछ में कई खुलासे किये. कलीमुद्दीन ने एटीएस को बताया, वह चार बार सऊदी अरब गया था. इसके अलावा बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रिका एक-एक बार गया था.
गुजरात व शहर के लोगों से चंदा लेता था. एटीएस की दबिश बढ़ने पर आसनसोल और कोलकाता में रहकर आतंकी गतिविधियां चला रहा था. उसने बताया, वर्ष 2001 में उसकी मुलाकात ओड़िशा के कटक (जगतपुर) निवासी मो.अब्दुल रहमान अली खान उर्फ मौलाना मंसूर उर्फ कटकी से हुई थी. वह जमशेदपुर की साकची मस्जिद में रुकता था. साकची मस्जिद में ही कटकी से मुलाकात हुई. इसी दौरान साकची में रहने वाले जमशेद, गजाली, सेहाब और तनवीर से भी मुलाकात हुई. कटकी जेहाद की शिक्षा देता था. कटकी जब भी जमशेदपुर आता, तो मानगो स्थित घर में रुकता था. उस समय घर छोटा था, जो बाद में कटकी के सहयोग से बड़ी मस्जिद में तब्दील हो गयी.