जमशेदपुर : मानगो की अंचलाधिकारी कामिनी कौशल लकड़ा के नेतृत्व में अंचल कार्यालय में इवीएम एवं वीवीपैट की प्रदर्शनी लगा कर लोगों को मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. मतदाताअों को बताया गया कि मतदान के पश्चात उन्होंने जिस भी पार्टी को मतदान किया है, उसके चुनाव चिह्न का मिलान वीवीपैट से कर सकते हैं.
सात सेकेंड तक वीवीपैट में चुनाव चिह्न दिखायी देगा. इस दौरान मतदाताअों को दिखाया गया कि उनका वोट उसी उम्मीदवार को जा रहा है, जिसे उन्होंने दिया है. अंचलाधिकारी ने मतदाताअों को मताधिकार का महत्व समझाया अौर बताया गया कि मतदान करना मौलिक अधिकार है अौर मत का प्रयोग ईमानदारीपूर्वक एवं बिना प्रलोभन के करना कर्तव्य है.