जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के पीछे रहने वाले यूसिल कर्मी आशीष उपाध्याय की पत्नी को बंधक बनाकर रविवार तड़के हथियारबंद अपराधी ने लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गये. चार अपराधियों में दो महिलाएं भी शामिल थी. आशीष उपाध्याय यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कर्मचारी है और वह रात्रि पाली ड्यूटी गये थे.
Advertisement
परसुडीह में यूसिलकर्मी की पत्नी को बंधक बनाकर डेढ़ घंटे तक लूटपाट
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के पीछे रहने वाले यूसिल कर्मी आशीष उपाध्याय की पत्नी को बंधक बनाकर रविवार तड़के हथियारबंद अपराधी ने लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गये. चार अपराधियों में दो महिलाएं भी शामिल थी. आशीष उपाध्याय यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कर्मचारी है […]
आशीष उपाध्याय ने परसुडीह थाना में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटनाक्रम के अनुसार शनिवार रात आशीष नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर थे. घर में उनकी पत्नी बच्चों के साथ अकेली थी. उनके माता-पिता चार दिन पूर्व ही तीर्थ यात्रा पर गये हैं. उनके घर की छत का दरवाजा खुला हुआ था उसी रास्ते अपराधी घर में प्रवेश किये.
सुबह 3:30 बजे पत्नी पूनम उपाध्याय की आंख खुली तो एक व्यक्ति को सीढ़ियों पर बैठा पाया. जब तक वह कुछ समझ पाती एक और युवक वहां पहुंच गया और दोनों ने चाकू निकाल लिया. चाकू दिखाकर दोनों ने घर के नीचे का दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलते ही बाहर खड़ी दो महिलाएं भी अंदर आ गयी. सभी ने मुंह कपड़े से ढक रखा था.
अपराधियों ने पहले पूनम उपाध्याय को कुर्सी पर बैठाकर कपड़े से बांध दिया और शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी दी. चारों अपराधी डेढ़ घंटे तक घर में सामानों को खंगालते रहे. घर के अलमारी की चाबी लेकर ढाई लाख के जेवर, 13,800 रुपये नकदी, दो मोबाइल फोन और क्रेडिट कार्ड आदि लेकर चारों नीचे के रास्ते से फरार हो गये.
सुबह 5:30 बजे बच्चों की नींद खुली तो मां को कुर्सी से बंधा देखा. बच्चों ने पूनम को बंधन मुक्त किया. ड्यूटी से सुबह लौटने पर आशीष उपाध्याय को पत्नी ने पूरी जानकारी दी इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पूनम से पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला. पुलिस ने लूटपाट में किसी प्रोफेशनल गैंग का हाथ होने का अंदेशा जता रही है.
मानगो : जमीन विवाद में महिला को दी धमकी
जमशेदपुर. मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 13 में रविवार को कुछ युवकों ने साजदा खातुन के घर में पहुंच कर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. साजदा खातून ने मानगो थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. साजदा के अनुसार कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. वह जमीन पर पिछले 30 साल से रह रही है. जमीन की उन्होंने रजिस्ट्री करायी है.
एमजीएम : सोसाइटी की चहारदीवारी तोड़ी
जमशेदपुर. एमजीएम थाना अंतर्गत आशियाना के पास इस्पात नगरी सोसाइटी की दीवार शनिवार की शाम कुछ लोगों ने तोड़ दिया. सोसाइटी के सचिव यशवर्धन कुमार ने एमजीएम थाना में ऑस्कर मिंज समेत 20-25 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. यशवर्धन कुमार के अनुसार चहारदीवारी वर्षों पुरानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement