रांची : 11वीं की परीक्षा में फेल विद्यार्थियों ने एआइडीएसओ के बैनर तले शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. विद्यार्थी फरवरी में होनेवाली इंटर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने की मांग कर रहे है.
Advertisement
11वीं फेल विद्यार्थियों का जैक के समक्ष प्रदर्शन
रांची : 11वीं की परीक्षा में फेल विद्यार्थियों ने एआइडीएसओ के बैनर तले शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. विद्यार्थी फरवरी में होनेवाली इंटर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने की मांग कर रहे है. विद्यार्थियों का कहना है कि इस वर्ष 11वीं बोर्ड की परीक्षा जैक द्वारा ओएमआर […]
विद्यार्थियों का कहना है कि इस वर्ष 11वीं बोर्ड की परीक्षा जैक द्वारा ओएमआर शीट पर ली गयी. परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया था. पहले 11वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों को फेल नहीं किया जाता था. जैक ने कक्षा आठ, नौ व 11वीं की बोर्ड परीक्षा ली थी. कक्षा आठ व नौ में संपूरक परीक्षा ली गयी. 11वीं में संपूरक परीक्षा नहीं ली गयी. इस कारण हजारों विद्यार्थी इंटर फाइनल परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जायेंगे. प्रदर्शन के बाद जैक सचिव को मांग पत्र सौंपा गया.
विद्यार्थियों ने कहा कि अगर इंटर की फाइनल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी, तो उग्र आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन में एआइडीएसओ के राज्य उपाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार, खुशबू कुमारी, सोनी सेन गुप्ता, नेहा, सत्यम, रूबी, संदीप, शिवा, राहुल, विकास आदि शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement