17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : टाटा स्टील की बिक्री में पांच फीसदी का इजाफा

जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर माह तक) का वित्तीय परिणाम जारी कर दिया गया है. टाटा स्टील ने बॉबे स्टॉक एक्सचेंज को दी गयी जानकारी में बताया है कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक गतिविधियां कमजोर होने से स्टील की डिमांड कम हुई है. इसे वाहन बिक्री और कमजोर जीएसटी […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर माह तक) का वित्तीय परिणाम जारी कर दिया गया है. टाटा स्टील ने बॉबे स्टॉक एक्सचेंज को दी गयी जानकारी में बताया है कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक गतिविधियां कमजोर होने से स्टील की डिमांड कम हुई है.
इसे वाहन बिक्री और कमजोर जीएसटी संग्रह से समझा जा सकता है. वैश्विक मंदी के बावजूद टाटा स्टील ने दूसरी तिमाही के सेल्स में पांच प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है. टाटा स्टील इंडिया ने पहली तिमाही में 3.96 मिलियन टन की बिक्री की थी, जो दूसरी तिमाही में बढ़कर 4.14 एमटी हो गया है.
यूरोप में भी पहली तिमाही में 2.26 एमटी से बढ़कर दूसरी तिमाही में 2.28 एमटी हो गया है. गुरुवार को कंपनी प्रबंधन ने दूसरी तिमाही के वित्तीय आंकड़े जारी किया. कंपनी प्रबंधन का मानना है कि केंद्र सरकार ने आर्थिक गतिविधियों और बाजार की स्थिति को बेहतर करने के लिए कई सकारात्मक कदम उठाये हैं जिसका भविष्य में बेहतर परिणाम सामने आया हैं.
इससे बाजार में डिमांड भी बढ़ेगी और निजी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा. केंद्रीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में कटौती भी सुधार की दिशा में बेहतर कदम है. कंपनी के सेल्स में बढ़ोतरी में टाटा स्टील बीएसएल बेहतर सहयोग रहा. प्रोडक्शन पहली तिमाही की तरह 4.50 एमटी रहा. हालांकि साउथ ईस्ट एशिया में कंपनी के प्रोडक्शन व सेल्स में मालूम गिरावट आयी है.
मानसून के कारण भी बाजार में स्टील की डिमांड कम रही. कंपनी प्रबंधन ने बताया है कि बाजार की कमजोर मांग के बावजूद ब्रांडेड प्रोडक्ट, रिटेल सेगमेंट में डिलीवरी के कारण कंपनी ने बेहतर सेल रहा. दूसरी तिमाही में टाटा स्टील इंडिया की बिक्री मात्र (सेल वॉल्यूम) में टीएसबीएसएल में मुख्यत: बेहतर वॉल्यूम के साथ 5 प्रतिशत की तिमाहीवार वृद्धि दर्ज की गयी है. इस तिमाही के दौरान अॉटोमोटिव सेगमेंट में कम वॉल्यूम की भरपाई उच्च निर्यात द्वारा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें