14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : युवती को सोशल मीडिया पर बदनाम करनेवाला गिरफ्तार, युवती ने ट्वीट कर स्मृति ईरानी से मांगी थी मदद

हरकत से परेशान जमशेदपुर की युवती ने ट्वीट कर कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय महिला आयोग से मांगी थी मदद दिल्ली से गाजियाबाद, दरभंगा होते समस्तीपुर भाग गया था आरोपी फोन लोकेशन से पकड़ाया आरोपी के दो दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस जमशेदपुर : सिदगोड़ा (सुखिया रोड) की अंकिता शुक्ला […]

हरकत से परेशान जमशेदपुर की युवती ने ट्वीट कर कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय महिला आयोग से मांगी थी मदद
दिल्ली से गाजियाबाद, दरभंगा होते समस्तीपुर भाग गया था आरोपी
फोन लोकेशन से पकड़ाया
आरोपी के दो दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
जमशेदपुर : सिदगोड़ा (सुखिया रोड) की अंकिता शुक्ला को फेसबुक व दूसरे सोशल मीडिया के मंच पर बदनाम करने के आरोपी आयुष वेदांत को जमशेदपुर पुलिस ने गुरुवार को समस्तीपुर (बिहार) से गिरफ्तार कर लिया है.
आयुष दिल्ली से गाजियाबाद (यूपी) के रास्ते बिहार के दरभंगा से समस्तीपुर पहुंचा था. पुलिस मोबाइल लोकेशन और सोशल मीडिया पर उसकी सक्रियता की वजह से उस तक पहुंची. आयुष वेदांत व उसके दोस्त कुंवर अमोल, श्रीकांत राठौर पर अंकिता की एडिटेड तस्वीर व वीडियो वायरल कर कमेंट करने का आरोप है. इसे लेकर युवती और उसका परिवार कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. अंकिता ने आरोपियों को पकड़ने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उसने महिला व बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी को ट्वीट कर घटना की जानकारी दी.
इसके बाद मामला दिल्ली से डीजीपी कार्यालय (रांची), और फिर एसएसपी ऑफिस (जमशेदपुर) पहुंचा. एसएसपी अनूप बिरथरे ने तत्काल युवती से संपर्क कर उसकी शिकायत सुनी. तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम का गठन किया. इसमें एक टीम को सफलता मिल गयी है. दो टीमें कुंवर अमोल, श्रीकांत राठौर की गिरफ्तारी में जुटी है. पुलिस आयुष को लेकर शहर आनेवाली है. फिलहाल उसके दोनों दोस्तों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
मदद के लिए आगे आयीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष
29 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे अंकिता ने ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उन्हें मदद की ज़रूरत है, कृपया बचा लीजिए. उन्होंने कुछ युवकों के नाम लिख कर उन पर दुष्कर्म की धमकी देने का आरोप लगाया था. अंकिता ने अपने इस ट्वीट में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग किया था. इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अंकिता के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए जवाब दिया, अंकिता से बात हो गयी है. उनके राज्य के डीजीपी से भी बात की गयी है. हम अंकिता के साथ खड़े हैं. अब वो बेहतर हैं. हमारी मदद पहुंच जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें