Advertisement
जमशेदपुर : परीक्षा नियंत्रक के दो माह का वेतन रुका
कोल्हान विवि : डॉ पीके पाणि ने वीसी को लिखा पत्र, नियुक्ति का विवरण दिया जमशेदपुर : कोल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि की सेवानिवृत्ति को लेकर पैदा हुए विवाद में एक और नया मोड़ आ गया है. परीक्षा नियंत्रक का लगातार दो माह का वेतन रोक दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने […]
कोल्हान विवि : डॉ पीके पाणि ने वीसी को लिखा पत्र, नियुक्ति का विवरण दिया
जमशेदपुर : कोल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि की सेवानिवृत्ति को लेकर पैदा हुए विवाद में एक और नया मोड़ आ गया है. परीक्षा नियंत्रक का लगातार दो माह का वेतन रोक दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने वेतन रोके जाने के संबंध में कुलपति को पत्र लिखा है. इसमें अपनी नियुक्ति की शर्त का विवरण दिया गया है.
विवि प्रशासन की ओर से संबंधित मामले में परीक्षा नियंत्रक के पत्र से पहले ही राजभवन से मार्गदर्शन मांगा गया है. लिहाजा विवि प्रशासन अपने स्तर से कोई निर्णय लेने से परहेज कर रहा है. सूत्र दावा कर रहे हैं कि परीक्षा नियंत्रक वेतन भुगतान रोके जाने के विरोध में कुलाधिपति सह राज्यपाल के समक्ष अपील कर सकते हैं. पूरे विवाद पर विवि प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.
विवि में एग्जाम बोर्ड की बैठक नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि फिलहाल संचिकाएं कंट्रोलर को मार्क नहीं हो रही हैं. दरअसल विवि प्रशासन ने परीक्षा नियंत्रक के पद को नन-एकेडमिक पोस्ट करार देते हुए 60 वर्ष की आयु पर सेवानिवृत्ति मान रहा है. परीक्षा नियंत्रक की ओर से अवधि के लिए पद का दावा किया जा रहा है. इसमें बतौर शिक्षक 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति की बात कही जा रही है. इसकाे लेकर विवि में विवाद चल रहा है.
स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर परीक्षा बोर्ड को लेना है निर्णय : कोल्हान विवि में स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं.
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर अब तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं हो सका है. इस पर एग्जाम बोर्ड में ही निर्णय होना है. इसमें उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की प्रणाली तय की जानी है. फिलहाल विवि प्रशासन स्नातक अंतिम वर्ष विशेष परीक्षा का परिणाम तैयार कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि 14 अक्तूबर तक परिणाम घोषित हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement