Advertisement
जमशेदपुर : जुगसलाई थाने में शुरू हुई सफाई, काटी गयी झाड़ी
जमशेदपुर : जुगसलाई थाने में सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां-तहां निकल आयी झाड़ियों को काटा गया और गंदगी को भी साफ किया गया है. पुलिसकर्मियों ने ही खुद से सहयोग कर समस्या का समाधान निकाला. मालूम हो कि थाने परिसर में फैली गंदगी के कारण यहां के पुलिसकर्मी बीमार हैं. मुंशी […]
जमशेदपुर : जुगसलाई थाने में सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां-तहां निकल आयी झाड़ियों को काटा गया और गंदगी को भी साफ किया गया है. पुलिसकर्मियों ने ही खुद से सहयोग कर समस्या का समाधान निकाला. मालूम हो कि थाने परिसर में फैली गंदगी के कारण यहां के पुलिसकर्मी बीमार हैं. मुंशी विनय कुमार सिंह छुट्टी पर चल रहे हैं, जबकि अन्य चार पुलिसकर्मियों की भी तबीयत नासाज हैं.
इन सब में डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जबकि मुंशी विनय को डेंगू की पुष्टि होने के बाद वे आराम के लिए गांव चले गये. जुगसलाई थाने और
वहां के पुलिसकर्मियों की स्थिति पर प्रभात खबर में 29 सितंबर के अंक में रिपोर्ट प्रकाशित की गयी थी. खबर छपने के बाद थाने में सफाई कार्य शुरू किया गया. इस दौरान कीड़े व मच्छर को पनपने से रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement