जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे अोवर ब्रिज (आरअोबी) निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए मंगलवार से जमीन के सर्वे का काम शुरू किया जायेगा. जमीन के सर्वे के लिए जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा चार अमीन अौर दो अंचल निरीक्षक की टीम गठित की गयी है. साथ ही अपर उपायुक्त सौरभ कुमार सिन्हा ने अमीन अौर अंचल निरीक्षकों के साथ बैठक भी की.
खासमहल, सरजामदा, गदरा, छोटा गोविंदपुर, आसनबनी व जादूगोड़ा रोड पर छोटा गोविंदपुर मौजा में 5.177 एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग द्वारा जिला भू अर्जन शाखा को दिया गया है. जमीन अधिग्रहण के लिए मंगलवार से सर्वे शुरू किया जायेगा अौर दो दिनों में सर्वे काम पूरा किया जायेगा. सर्वे के बाद जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. छोटा गोविंदपुर क्रॉसिंग पर आरअोबी निर्माण के लिए सरकार स्तर से पूर्व में स्वीकृति हो चुकी है.