21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : गोविंदपुर आरओबी निर्माण के लिए आज से होगा सर्वे, टीम बनी

जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे अोवर ब्रिज (आरअोबी) निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए मंगलवार से जमीन के सर्वे का काम शुरू किया जायेगा. जमीन के सर्वे के लिए जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा चार अमीन अौर दो अंचल निरीक्षक की टीम गठित की गयी है. साथ ही अपर उपायुक्त सौरभ […]

जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे अोवर ब्रिज (आरअोबी) निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए मंगलवार से जमीन के सर्वे का काम शुरू किया जायेगा. जमीन के सर्वे के लिए जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा चार अमीन अौर दो अंचल निरीक्षक की टीम गठित की गयी है. साथ ही अपर उपायुक्त सौरभ कुमार सिन्हा ने अमीन अौर अंचल निरीक्षकों के साथ बैठक भी की.

खासमहल, सरजामदा, गदरा, छोटा गोविंदपुर, आसनबनी व जादूगोड़ा रोड पर छोटा गोविंदपुर मौजा में 5.177 एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग द्वारा जिला भू अर्जन शाखा को दिया गया है. जमीन अधिग्रहण के लिए मंगलवार से सर्वे शुरू किया जायेगा अौर दो दिनों में सर्वे काम पूरा किया जायेगा. सर्वे के बाद जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. छोटा गोविंदपुर क्रॉसिंग पर आरअोबी निर्माण के लिए सरकार स्तर से पूर्व में स्वीकृति हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें