जमशेदपुर : गाेलमुरी स्थित नामदा बस्ती के 876 घराें में जुस्काे द्वारा पाइप लाइन से जलापूर्ति की जायेगी. इसका शिलान्यास तीन अक्तूबर काे किया जायेगा. भाजपा नेताआें ने रविवार काे गाेलमुरी में घर-घर रघुवर अभियान चलाकर इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी.
Advertisement
नामदा बस्ती के 876 घरों में जुस्को करेगी जलापूर्ति
जमशेदपुर : गाेलमुरी स्थित नामदा बस्ती के 876 घराें में जुस्काे द्वारा पाइप लाइन से जलापूर्ति की जायेगी. इसका शिलान्यास तीन अक्तूबर काे किया जायेगा. भाजपा नेताआें ने रविवार काे गाेलमुरी में घर-घर रघुवर अभियान चलाकर इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी. पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम के 57वें संबोधन को […]
पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम के 57वें संबोधन को भाजपा गोलमुरी मंडल के 201 नंबर बूथ के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुना गया. पीएम द्वारा 150वीं गांधी जयंती को विशेष बनाने, युवा वर्ग में तंबाकू के बढ़ते इस्तेमाल से हो रहे नुकसान एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त कराने की अपील को कार्यकर्ताओं ने ध्यान से सुना. संबोधन समाप्ति के पश्चात मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा ने नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नामदा बस्ती अंतर्गत जीता सिंह बागान क्षेत्र में जनसंपर्क कर विकास योजनाओं व लाभार्थियों की जानकारी साझा की.
नामदा बस्ती क्षेत्र के 876 घरों में जुस्को द्वारा पाइप लाइन से जलापूर्ति की जानकारी से लोग खुश दिखे. अभियान में भाजपा गोलमुरी अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा, खेमलाल चौधरी, नरेंद्र ओझा, सीनू राव, कामेश्वर साहू, अंकित ओझा, शिंदे सिंह, सरबजीत कौर, भरत बेहरा, प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
लाइन के नीचे से पाइप गुजारने के लिए रेलवे ने मांगें 3.23 करोड़
जमशेदपुर. आदित्यपुर राधा स्वामी सत्संग के समीप रेलवे जमीन से होकर रेल लाइन के नीचे से पानी का पाइप लाइन गुजारने के लिए रेलवे ने 3.23 करोड़ रुपये का डिमांड किया है. रेल प्रशासन ने पेयजल विभाग को इसे लेकर एक नोटिस भेजा है. जिसमें बिना निर्धारित राशि जमा कराये किसी प्रकार का निर्माण नहीं करने काे कहा गया है. रेलवे के इस कदम से बागबेड़ा जलापूर्ति योजना में नया पेच लग गया है.
इससे पूर्व बागबेड़ा, कीताडीह की कुल 33 बस्तियों में पाइप बिछाने की अनुमति देने के लिए रेलवे ने 18.50 करोड़ रुपये (सिक्युरिटी व रेंट मद में) लिया था. गौरतलब है कि 237.21 करोड़ वाली बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना का काम अब तक अधूरा है. एजेंसी को 30 जून तक का एक्सटेंशन मिला था. रेलवे की नयी मांग से प्रोजेक्ट में विलंब होने की संभावना है.
आदित्यपुर में रेलवे की जमीन व रेल लाइन के नीचे से पाइप गुजारने के लिए पेयजल विभाग को तीन करोड़ रुपये भुगतान करने का नोटिस दिया गया है.
अनूप सक्सेना, एडीइएन-2, टाटानगर
रेलवे ने लाइन के नीचे से पाइप गुजारने की अनुमति देने के लिए तीन करोड़ से अधिक का डिमांड नोटिस भेजा है.
सदानंद मंडल, अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement