जमशेदपुर : कपाली के डोबो स्थित कमारबेड़ा में गुरुवार को कार चलाना सीख रही महिला ने सड़क पर खड़े तीन बाइकों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. उन्हें टीएमएच में भर्ती करना पड़ा है. सभी कपाली वारिस कॉलोनी के रहने वाले हैं.
बारिश होने के कारण युवक बाइक खड़ी कर एक ठेला के पास खड़े थे. दुर्घटना में कार सीख रही महिला के साथ का युवक भी जख्मी हुआ है.
दुर्घटना के बाद पहुंचे रिश्तेदारों ने महिला को कार से उतारकर आदित्यपुर स्थित घर भेज दिया. घायल सैफ अली उर्फ चंदू के मामा मो वसीम असगर ने बताया कि बारिश होने के कारण चंदू बाइक खड़ी कर एक ठेला में लगे तिरपाल के नीचे जा छुपा था. अचानक सोनारी की तरफ से आयी तेज रफ्तार कार ले गलत दिशा में आकर ठेला के नीचे खड़े लोगों को टक्कर मार दी. कार बाइक और स्कूटी में धक्का मारते हुए दूसरे कार से जा टकरायी. ठेला के समीप खड़े लोग घायल हो गये तो ठेला क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को तत्काल टीएमएच पहुंचाया गया.
घायलों में अली (24), मो जाहिद (22), साजिद अख्तर (24) और फैज (21) शामिल हैं. घायलों के परिजनों ने कपाली ओपी में जाकर घटना की शिकायत की और कार चालक महिला की गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों ने बताया कार की रफ्तार तेज थी और वह महिला चालक के नियंत्रण से बाहर हो गयी थी.