दिनभर भटकते रहे परिजन, किया हंगामा, पति गया जेल
Advertisement
रात 10 बजे वीडियोग्राफर आने पर शुरू हुआ पोस्टमार्टम
दिनभर भटकते रहे परिजन, किया हंगामा, पति गया जेल जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत दस नंबर बस्ती में सोनी मुखी की मौत मामले में बुधवार को परिजन वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे. इसे लेकर परिजन ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष हंगामा किया. पुलिस ने समझा- बुझाकर शांत कराया और वीडियोग्राफी से […]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत दस नंबर बस्ती में सोनी मुखी की मौत मामले में बुधवार को परिजन वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे. इसे लेकर परिजन ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष हंगामा किया. पुलिस ने समझा- बुझाकर शांत कराया और वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दिया.
रात करीब 10 बजे विडियोग्राफर पहुंचने के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतका के मामा चेतन मुखी ने बताया कि रात करीब 10 बजे विडियोग्राफर पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम शुरू हुआ जो रात 12 बजे तक चला. पोस्टमार्टम के बाद शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है.
इधर, बुधवार को पुलिस ने मृतका सोनी मुखी के पति अमरनाथ मुखी को गिरफ्तार कर एमजीएम अस्पताल मेडिकल जांच के लिए भेजा. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि गत सोमवार की रात सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती में सोनी मुखी की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement