जमशेदपुर : अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) की अनुशासन समिति ने उम्र गड़बड़ी मामले में हीरो इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की जमशेदपुर एफसी के फाॅरवर्ड खिलाड़ी गौरव मुखी पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है.
एआइएफएफ को सही उम्र का दस्तावेज मुहैया कराने के बाद प्रतिबंध हटाया गया. एआइएफएफ की अनुशासन समिति ने पिछले साल नवंबर में गौरव पर प्रतिबंध लगाया था. उन पर छह माह का प्रतिबंध था. एआइएफएफ ने अब मूल दस्तावेज देखने के बाद आधिकारिक टूर्नामेंटों में उन्हें भाग लेने की इजाजत दे दी है.