जमशेदपुर : मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में 125 दंडाधिकारी अौर लगभग डेढ़ हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. इनमें एक हजार शहरी और पांच सौ जवान ग्रामीण इलाके तैनात किये जायेंगे. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं एसएसपी अनूप बिरथरे ने प्रतिनियुक्ति का संयुक्त आदेश शनिवार को जारी किया. इसमें जुलूस निकालने के लिए अनुज्ञप्ति लेने और जुलूस ट्रक/वाहन पर ही ले जाने का निर्देश दिया गया है.
हथियारों के खेल पर पूर्व की तरह पाबंदी रहेगी. थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सूचनाअों का संग्रह कर आवश्यकता अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. अफवाह फैलाने, सांप्रदायिकता उभारने और आपत्तिजनक पर्चा बांटने वाले असामाजिक तत्वों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा. 10 सितंबर को शराबबंदी होगी. दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती 9 सितंबर से 11 सितंबर तक रहेगी.
एडीएम एवं सीसीआर डीएसपी नियंत्रण कक्ष के प्रभारी होंगे जबकि घाटशिला में एसडीअो तथा एसडीपीओ व धालभूम अनुमंडल में एसडीअो अौर सिटी डीएसपी विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. पूरे जिले के वरीय प्रभार में एडीएम अौर सिटी एसपी रहेंगे.