जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) कार्यालय को नया लुक देने के लिए बिना टेंडर ही रंगरोगन कराया जा रहा है. यह कार्य बिना टेंडर हो रहा. पिछले कुछ माह से जेएनएसी कार्यालय में रंगरोगन का कार्य चल रहा है. अक्षेस के इंजीनियरिंग कार्यालय, विशेष पदाधिकारी के कार्यालय को नया लुक दिया जा चुका है.
पंखे की जगह एसी, सीमेंट की जगह जमीन पर टाइल्स लगाये जा चुके हैं. पुरानी की जगह नयी कुर्सियां लगायी गयी हैं. नये लुक में जेएनएसी कार्यालय दिख रहा है. मगर सवाल है कि जेएनएसी कार्यालय को नया लुक देने का आदेश किसका है? इसमें कितना खर्च आ रहा है? यह विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को भी नहीं मालूम है. ठेका कर्मी हरदिन जेएनएसी कार्यालय में आकर रंगरोगन, टाइल्स लगाने का कार्य कर रहे हैं.
सरकार को ऐसे हो रहा नुकसान : टेंडर जारी करने से कई ठेकेदार इस कार्य के लिए फाॅर्म भरते, जिससे ठेकेदारों के बीच काम पाने के लिए प्रतिस्पर्धा होती और सरकार द्वारा नीयत राशि से कम दर में टेंडर भरा जाता. इससे काम में सरकारी राजस्व कम खर्च होता. इस मामले में नगर विकास विभाग के सचिव ने कहा िक जानकारी लेकर कार्रवाई करूंगा.