जमशेदपुर : बारीडीह में टाटा स्टील कर्मी मनोज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को बिरसानगर के स्थानीय लोग व आदिवासी-मूलवासी एकता परिषद के सदस्य सिदगोड़ा थाने पहुंचे. करीब दो घंटे तक परिषद के सदस्य व स्थानीय लोग थाना में जुटे रहे.
Advertisement
टाटा स्टील कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बस्तीवासी पहुंचे सिदगोड़ा थाना, हंगामा
जमशेदपुर : बारीडीह में टाटा स्टील कर्मी मनोज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को बिरसानगर के स्थानीय लोग व आदिवासी-मूलवासी एकता परिषद के सदस्य सिदगोड़ा थाने पहुंचे. करीब दो घंटे तक परिषद के सदस्य व स्थानीय लोग थाना में जुटे रहे. आदिवासी -मूलवासी एकता परिषद के जिलाध्यक्ष दिनकर कच्छप ने बताया […]
आदिवासी -मूलवासी एकता परिषद के जिलाध्यक्ष दिनकर कच्छप ने बताया कि पुलिस टाटा स्टील कर्मी मनोज सिंह को बचाने का प्रयास कर रही है व उन लोगों का साथ नहीं दे रही. तीन दिनों से वे लोग थाना का चक्कर लगा रहे हैं, बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
मनोज सिंह व उसके घरवालों ने सीमा रविदास के साथ ज्यादती की है. उन्हें जाति सूचक गाली-गलौज की है. इसके अलावा उसके पति के साथ भी गाली-गलौज की है. सिदगोड़ा थाना में प्रभारी मनोज ठाकुर के नहीं होने के कारण दो घंटे बाद सभी वापस लौट गये. मालूम हो कि गुरुवार को टाटा स्टील कर्मी के घर से छह लाख के गहनों की चोरी हो गयी थी. सीमा रविदास उनके घर में कई वर्षों से काम कर रहीं हैं.
गहनों की चोरी होने पर मनोज सिंह व उसके परिवार वालों ने सीमा रविदास से पूछताछ की. इस पर सीमा रविदास के परिजन आक्रोशित हो गये. इस संबंध में टाटा स्टीलकर्मी मनोज सिंह ने सिदगोड़ा थाना में संदेह के आधार पर सीमा रविदास के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं सीमा रविदास ने भी सिदगोड़ा थाना में मनोज सिंह के खिलाफ जाति सूचक गाली-गलौज करने की लिखित शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement