जमशेदपुर : कपाली के पुड़िसिली में बुधवार की रात अपने दोस्त के साथ घूमने गयी युवती को अगवा करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को घटनास्थल की बारीकी से जांच की. खोजी कुत्ते और फॉरेंसिक टीम की मदद से की गयी जांच में पुलिस को चप्पल और कपड़े मिले हैं. गोलपहाड़ी निवासी अर्शदीप सिंह को लेकर पुलिस मारपीट स्थल पर भी गयी, जहां ईंट भट्ठा के कर्मचारियों से भी पूछताछ की. हालांकि वारदात को लेकर कोई सफलता पुलिस को नहीं मिली है.
Advertisement
डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को लगाने पर भी पुलिस के हाथ खाली, कपड़े व चप्पल मिले
जमशेदपुर : कपाली के पुड़िसिली में बुधवार की रात अपने दोस्त के साथ घूमने गयी युवती को अगवा करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को घटनास्थल की बारीकी से जांच की. खोजी कुत्ते और फॉरेंसिक टीम की मदद से की गयी जांच में पुलिस को चप्पल और कपड़े मिले हैं. गोलपहाड़ी निवासी अर्शदीप सिंह […]
सरायकेला डीएसपी धीरेन्द्र बंका, गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी समेत जमशेदपुर जिला पुलिस टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड के साथ गुरुवार 12 बजे घटनास्थल पर पहुंची थी. पुड़िसिली में तीन घंटे की छानबीन में पुलिस को वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है.
घटनास्थल की जांच के बाद अर्शदीप के साथ पीड़िता को भी कपाली थाने बुलाकर पुलिस ने लंबी पूछताछ की. देर शाम सरायकेला एसपी एस कार्तिक भी कपाली थाना पहुंचे और दोनों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने रात साढ़े आठ बजे युवती को छोड़ दिया. परिजन युवती को लेकर घर चले गये. इससे पूर्व बुधवार देर रात एमजीएम अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच पुलिस ने करायी. पुलिस अर्शदीप की बातों को पूरी तरह सच नहीं मान रही है. अभी जांच के बिंदु पर पुलिस कोई जानकारी देने से बच रही है.
मालूम हो कि बुधवार रात जुगसलाई की युवती को लेकर परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी अर्शदीप सिंह कार से रात में कपाली पुड़िसिली की ओर घूमने गया था. इस दौरान युवकों ने कार रोककर अर्शदीप सिंह के साथ मारपीट की जबकि युवती काे अगवा कर जंगल की ओर से ले गये. इस घटना को लेकर तीन घंटे तक सरायकेला-खरसावां व जमशेदपुर पुलिस परेशान रही. हालांकि पुलिस की भाग-दौड़ के बीच तीन घंटे बाद युवती के जुगसलाई स्थित घोड़ा चौक पर पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement