सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना : सब कैनाल अौर वाटर कोर्स बनाने में खेल
Advertisement
बालीगुमा सब कैनाल में लगा दिया प्लास्टिक का बाथरूम पाइप
सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना : सब कैनाल अौर वाटर कोर्स बनाने में खेल जमशेदपुर :वर्ष 2006-07 में शुरू हुई सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना में भारी अनियमितता और काम समय पर नहीं होने की शिकायत सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से की है. जिसके बाद प्रभात खबर की टीम ने इस योजना के तहत […]
जमशेदपुर :वर्ष 2006-07 में शुरू हुई सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना में भारी अनियमितता और काम समय पर नहीं होने की शिकायत सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से की है. जिसके बाद प्रभात खबर की टीम ने इस योजना के तहत हुए कार्यों की जमीनी स्तर पर पड़ताल की. इस दौरान पता चला कि बालीगुमा (लघु वितरण प्रमंडल 12) में सब कैनाल बनाने में ह्यूप पाइप के स्थान पर बाथरूम में लगने वाली प्लास्टिक की पाइप लगा दी गयी है.
सात फीट लंबे प्लास्टिक की पाइप के ऊपर ढलाई की गयी. इससे सब कैनाल का पानी पाइप से होते हुए कुछ तो निकलता है, लेकिन व्यवस्थित ढंग से सब कैनाल की खुदाई नहीं होने से पानी खेतों तक पहुंचने के बजाय आसपास ही बर्बाद हो जा रहा है. इस सब कैनाल से किसानों को तो फायदा नहीं हो रहा है, लेकिन 18 करोड़ रुपये के इस पूरे प्रोजेक्ट में से मेसर्स कलसी बिल्डकॉन, रांची को 10 करोड़ का भुगतान कर दिया गया.
बिना जांच भुगतान. सब कैनाल बनाने के बाद एजेंसी को राशि का भुगतान किया गया. इससे साफ जाहिर है कि जांच किये बिना ही भुगतान कर दिया गया. बिल तैयार करने से लेकर पास करवाने में विभाग के अधिकारी शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement