जमशेदपुर : जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में जगह खाली करने का नोटिस देने पहुंचे रेल अधिकारी अशोक कुमार (आइओडब्ल्यू) व आरपीएफ जवानों को शुक्रवार की सुबह नौ बजे बस्तीवासियाें ने बंधक बना लिया.
इसके कारण नोटिस देने का काम रोक दिया गया. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों और बस्ती के लोगों के बीच बहस भी हुई. साथ ही बस्ती के लोगों ने समूचे इलाके काे बाढ़ प्रभावित बताते हुए रेलवे का प्रोजेक्ट का ब्यौरा मांगा.
जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में जगह खाली करने का नोटिस देने गये आइओडब्ल्यू अशोक कुमार सिंह को बस्ती के लोगों घेर लिया, जो आपत्तिजनक है. बस्ती के लोगों ने कानून हाथ में लिया है, जिसकी रिपोर्ट की जायेगी. साथ ही रेलवे की जमीन को खाली कराने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
अनूप कुमार सक्सेना, एडीइएन2, टाटानगर रेलवे.
